
अनुपम ऐतिहासिक
स्वदेशी आर्थिक क्रांति का शखनांद
स्वदेशी डेमोक्रेटिक मार्केटिंग प्लान
(जनता का, जनता के लिए, जनता के द्वारा)

अनुपम ऐतिहासिक
स्वदेशी डेमोक्रेटिक मार्केटिंग प्लान
(जनता का, जनता के लिए, जनता के द्वारा)
श्रीजी प्रकृति कुमार
(राजेश पोरवाल)
राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिल भारतीय स्वदेशी संघ
अब स्वदेशी खरीदो तब भी पैसा, स्वदेशी बेचो तब भी पैसा।
स्वदेशी प्रचार प्रसार करो तब भी पैसा,
स्वदेशी वेंडर / फ्रेंचाइजी जोड़ो तब भी पैसा।
Mission, Vision & Object
मित्रों, मां अहिल्या की पावन नगरी, इंदौर, मध्य प्रदेश, भारत से देश की अर्थव्यवस्था को समृद्ध बनाने के लिए पंच स्तरीय व्यवस्था विभिन्न कैटेगरी के 1. निर्माता 2. थोक विक्रेता 3. खेरची विक्रेता 4. उपभोक्ता यानी जनता जनार्दन को 5. स्वदेशी मार्केटिंग प्रतिनिधि के माध्यम से स्वदेशी आर्थिक डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़कर देश की जीडीपी उत्तरोत्तर स्थाई रूप से बढ़ाने, सभी को आर्थिक समृद्धि पहुंचाने हेतु सरकार की घोषणा वोकल फोर लोकल, आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया के वूमेन इंपॉवरमेंट नारों को मूर्त रूप देने व स्वदेशी से लाखों-करोड़ों लोगों को स्मार्ट रोजगार देने के पावन उद्देश्य से Swadeshi Democratic Marketing Plan का गठन कर देश एवं जन - जन के हित में यह महत्वाकांक्षी लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ( गैर राजनीतिक रूप से रचनात्मक एवं सृजनात्मक गतिविधियों के माध्यम से) देश के जाने माने अखिल भारतीय स्वदेशी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीजी प्रकृति कुमार (श्री राजेश पोरवाल जी) की अनुपम ऐतिहासिक पहल पर लोकतांत्रिक व्यापार योजना (Swadeshi Democratic Marketing Plan) देश को समर्पित किया जा रहा है।
मित्रों, आप जानते ही हैं देश ही नहीं वरन संपूर्ण विश्व में E- Commerce & Direct Marketing का विकास तेजी से हो रहा है। जिसमें कई कैटेगरी के निर्माता और विक्रेता अपनी जगह पर बैठे - बैठे ही अपना व्यापार शहर, देश व संपूर्ण विश्व स्तर पर बिना विशेष प्रयास एवं खर्च के तेजी से फैला सकते हैं। यह विश्वव्यापी बड़ा मार्केट होता है। इसमें सभी व्यवहार नगद में व नंबर 1 में तथा पारदर्शी तरीके से साफ्टवेयर के माध्यम से स्वत: होता है। इस "विराट स्वदेशी हाट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी" के इस नवाचार E- Commerce & Direct Marketing पोर्टल एवं एप से निर्माता, डिस्ट्रीब्यूटर, होलसेलर व रिटेलर सभी जुड़ सकते हैं एवं उपभोक्ता निर्माता, डिस्ट्रीब्यूटर, थोक व खेरची विक्रेता तथा स्वदेशी मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव भी अपनी - अपनी पसंद का सामान कहीं से भी घर बैठे - बैठे न्यूनतम मूल्यों पर गारंटी एवं विश्वनीयता के साथ मंगवा सकते हैं। साथ ही स्थानीय दुकानों को जोड़कर उनसे भी ऑफलाइन सामान प्राप्त कर सकते हैं। यह उपभोक्ता ऑनलाइन " स्वदेशी मार्केटिंग एग्जूकेटिव" बनकर स्वयं जुड़कर अपने एवं अपने समूह की ऑनलाइन व आफ लाइन थोक एवं खेरची खरीदी एवं बिक्री पर आजीवन आय प्राप्त कर सकते हैं । यह आय हजारों से लेकर, लाखों व करोड़ों में भी हो सकती है। उपभोक्ता भी सीधे कंपनी वेबसाइट या ऑनलाइन/ऑफलाइन स्वदेशी मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव से समान खरीद कर समय समय पर मिलने वाले डिस्काउंट, कैश बैक, स्वदेशी कूपन आदि का लाभ ले सकेंगे।
मित्रों, आपसे विनम्र आग्रह है कि आप स्वयं "स्वदेशी मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव" का ऑनलाइन फॉर्म भरकर आप अपने मोबाइल से सभी मित्रों, परिवारजनों संगठनों, समाजों, क्लबों, कालेजों व स्कूलों व सोशल मीडिया, डिजिटल, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि अनेकों तरीकों से देश एवं विदेश में कहीं भी अपनी लिंक या बारकोड भेज कर या प्रत्यक्ष मुलाकात कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने समूह में जोड़ें। साथ ही साथ आप सभी तरह के उल्लेखनीय केटेगिरीयों में निर्माता, डिस्ट्रीब्यूटर, थोक विक्रेता व खेरची विक्रेताओं को देश में कहीं भी जोड़ कर उनकी बिक्री पर भी "वेंडर लीडर" बनकर मासिक कमीशन के रूप में कंपनी द्वारा निर्धारित केटेगिरी वाइज आय प्राप्त कर सकते हैं। यानि स्वदेशी में अब स्वयं का सामान खरीदने पर भी आय, स्वदेशी सामान बेचने पर भी आय, स्वदेशी वेंडर जोड़ने पर भी आय, स्वदेशी का प्रचार प्रसार करने पर भी आय।
मित्रों,यही नहीं यह आय जीवन भर आपको मिलती ही रहेगी व आपके बाद आपके नामिनी को भी। पीढ़ी दर पीढ़ी। ऐसे ही आग्रह आप अपने से जुड़े उक्त सभी लोगों से भी सतत करते रहें। यह सामूहिक मार्केटिंग का सिलसिला अनवरत चलता रहे। यह अभियान देश भर में चारों तरफ से प्रारंभ किया जा रहा है। इसलिए जो जितना तेज दौड़ेगा, उतना वो अपनी डाउन लाइन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर अच्छी आय प्राप्त कर सकेगा। इसलिए एक पल भी बिना गवाएं, शीघ्रता करें, आज ओर अभी www.viraatswadeshihaat.com वेबसाइट पर जाकर Swadeshi Marketing Executive का फार्म ऑनलाइन भरें।
धन्यवाद।
2025 © All Rights Reserved